May 27, 2021

रियो डि जनेरो के बारे में कुछ और

रियो डि जनेरो  बहुत बड़ा और बहुत ही विभिन्नताओं से भरा शहर है। हालांकिके अधिकांश निवासी गोरे ही हैं, पर यह  योरुप या अमरीका के शहरों से काफी भिन्न  है। यहाँ की अपनी ही संस्कृति है। स्थानीय भाषा पोर्चुगीज़  है। खान पान भी योरुप से काफी अलग है।  भारत से लोगों का वहाँ आना जाना बहुत कम है। इसलिए भारत में वहाँ के बारे में लोग काम ही जानते हैं। मेरा सुझाव है कि घूमने के लिए भारतीयों को योरुप या आस्ट्रेलिया के बदले दक्षिणी अमेरिकी दरसों मए जाना चाहिए। इन देशों का किराया थड़ा ज्यादा है पर रहने खाने के लिए ये देश काफी सस्ते हैं। यहाँ का अपना अलग ही अनु भाव और आनंद है। आइए आज आपको इस शहर के बारे में इन आठ  चित्रों के माध्यम से  कुछ और बताते हैं।      


ईसा मसीह की प्रसिद्ध मूर्ति, क्राइस्ट दि रिडीमर 

        हला चित्र है इस शहर की एक ऊंची पहाडी पर सीमेंट से बनी ईसा मसीह की विश्व प्रदिस्ध मूर्ती का. इस मूर्ती के गिनती दुनिया के आठ आधुनिक आश्चर्यों में होतीहै. यह रियो डि जनेरो का ट्रेड मार्क है जैसे कि पेरिस का आइफल टावर या दिल्ली का क़ुतुब मीनार. इस मूर्ती के बारे में विस्तार से अगली बार चर्चा करेंगे. यहाँ केवल इतना बता दें आप शहर के किसी भी भाग में खड़े हों, यह मूर्ती आप को दिख जाती है.





रियो डि जनेरों के चार  विहंगम दृश्य 

                रियो डि जनेरो समुद्र और पहाड़ों से घिरा है. लगभग सभी पहाड़ों पर कोई कोई दर्शनीय स्थल है और वहां से शहर का विहंगम दृश्य बहुत ही सुन्दर दिखता है. मुझे यह भी बताया गया कि पहाड़ों के कारण यहाँ समुद्र शांत रहता है. ऊपर के चार  चित्र ऊंचाई से दिख रहे रियो डि जनेरो शहर के हैं.

             अगले तीन  चित्र रियो डि जनेरो शहर के मुख्य भाग के हैं जिसे वहां का डाउन टाउन कह सकते हैं. वैसे यह बहुत बड़ा शहर है.




मैं रियो डि जनेरो  डाउन टाउन में घूमता हुआ  

            अपने ब्राजील के प्रवास में मैंने कुछ नयी बातें नोट कीं. मैं इस  देश में दो सप्ताह रहा और काफी घूमासाओ पालो और इगुआसू भी गया पर मुझे इस सारे प्रवास के दौरान कोइ भी हिन्दुस्तानी नहीं मिला. इसलिए यह भ्रम की दुनिया में कहीं भी चले जाओ हिन्दुस्तानी, विशेषकर पंजाबी सिख, अवश्य मिल जाएगा, गलत साबित हो गया.

            ब्राजील के साधारण ढाबा टाइप रेस्तौराओं में अगर आप खाना खाने चले जाएँ तो आपको चावल और राजमाह जिन्हें वो ब्राउन बीन कहते हैं, अवश्य मिलेंगे. यह वहां का बेसिक भोजन है. इसके साथ आप कुछ और ले सकते हैं.

            ब्राजील में अल्कोहल मिश्रित पेट्रोल मिलता है.

            ब्राजील की भाषा पॉर्चुगीज़ है. हैरानी होती है कि इतने बड़े विस्तृत देश में पुर्तगाल जैसा छोटे से देश की भाषा कैसे छा गयी.

19 comments:

  1. Buy fresh quality fruits & vegetables online from Helloorders. ... at the best price. Experience the ease of doorstep delivery. ... Fruits & Vegetables in Nellore.
    Online Fruits Delivery Nellore

    ReplyDelete
  2. Eumaxindia is an INS accredited advertising agencies in Chennai that leads in providing online branding & advertising solutions for all your marketing communication needs.

    Online Advertising Agency in Chennai

    ReplyDelete
  3. Luxury Fruit is one of the most popular foods in the world. It is one of the only healthy foods that can be eaten on the go, or for dessert. With the wide variety of luxury fruit available, it can be hard to choose the best fruit. In this blog, we will be looking into the different quality standards of fruits and how they are achieved.

    ReplyDelete
  4. Fruits are always good for health and are an easy choice for a gift. No matter the season is, fruits can be delivered anytime anywhere. If you are looking to send fresh fruits online in Delhi NCR, we are here to help. We are dealing in all kinds of fresh fruits like apples, bananas, oranges, pears, plums, pineapples and many more. We deliver fresh fruits at your doorstep in a few hours. For more information visit our website: - https://www.fruitsmith.com/everyday-fruits.html

    ReplyDelete
  5. disgust this post here https://www.allcityfence.com

    ReplyDelete
  6. คาสิโนออนไลน์ระดับพรีเมี่ยม ที่มีสาวสวยมาแจกไพ่ ระบบฝาก-ถอน Auto 10 วินาที ไม่ต้องรอคอย คอนเซปนี้ชื่อว่า Sexy บาคาร่า หรือที่เรียกว่าเย้ายวน พวกเราย้ำบริการให้ผู้เล่นได้เจอกับการแปลกใหม่จากเดิมที่ PGSLOT

    ReplyDelete