May 25, 2018

जोहान्नेसबर्ग के उपनगर सोवेतो में डा॰ नेल्सन मंडेला और उनकी पत्नी विनी मंडेला के निवास


मुझे कुछ साल पहले दक्षिणी अफ्रीका जाने का सुअवसर मिला था।  अपनी उस यात्रा में मैं जोहान्नेसबर्ग भी गया था। जोहान्नेसबर्ग बहुत बड़ा शहर है. वहां जाने से पहले मुझे मेरे परिचितों ने डरा दिया था, या यूं कहें सावधान किया था, कि इस शहर में बहुत अधिक अपराध है. इसलिए ध्यान से रहना. साथ में यह भी कहा था कि वहां अगर कुछ हो जाए, विशेषकर टूरिस्टों के साथ जो वहां सीमित समय के लिए ही आये होते हैं, तो कुछ पुलिस आदि भी कुछ नहीं कर पाती. इस लिए मैं काफी सावधान था और मन ही मन डरा हुआ भी था. पर मेरी यह शहर घूमने की बहुत प्रबल इच्छा थी. मैंने अपने होटल की मार्फ़त एक विश्वसनीय टैक्सी मंगवा ली और ड्राइवर से शहर के कुछ प्रमुख स्थल घुमाने के लिए कहा. 

 सोवेतो के प्रवेश प्वाइंट पर लगा साइन बोर्ड

यहाँ यह बताना भी ठीक रहेगा कि जोहान्नेसबर्ग एक बहुत महँगा शहर है, योरोप के शहरों की तरह. साउथ अफ्रीका एक समृद्ध देश है. यहाँ के बाज़ार या इमारतें देख कर आपको लगता ही नहीं है की आप अफ्रीका में हैं. आपको ऐसा आभास होता है की आप योरोप या अमरीका के किसी शहर में घूम रहे हैं.
 जोहान्नेसबर्गशहर का एक भाग

जोहान्नेसबर्ग में मेरे ड्राइवर मुझे काफी स्थानों पर ले गया. पर यहाँ मैं केवल उन घरों की ही बात करूंगा जहां डा. मंडेला और उनसे अलग होने के बाद उनकी पत्नी विनी मंडेला रहा करतीं थी. 


डा. मंडेला का निवास

ये दोनों घर  जोहान्नेसबर्ग शहर के सोवेतो भाग में स्थित है। सोवेतो जोहान्नेसबर्ग का वह उपनगर है जहां दक्षिणी अफ्रीका के अश्वेत नागरिक रहा करते थे।  वैसे अब भी इस उपनगर में अश्वेत लोग ही रहते हैं पर अब समृद्ध अश्वेत लोग शहर के दूसरे भागों में जहां पहले केवल गोरे ही रह सकते थे, भी रहने लग गए हैं। सोवेतो एक बहुत बड़ा उपनगर है और यहाँ की आबादी कई लाख है। यहाँ अतिगरीब से अत्यंत अमीर सभी तरह के लोग रहते हैं। इसलिए यहाँ सभी तरह के घर और मुहल्ले हैं। 

जोहान्नेसबर्ग की एक शौपिंग माल

डा॰ मंडेला का घर, जिसे हम कोठी भी कह सकते हैं, ऐसे इलाक़े में हैं जिसको उच्च मध्यम वर्ग का मुहल्ला कह सकते हैं। जैसा कि आप चित्र में देख रहे होंगे इस घर के चारों ओर लोहे की बाड़ लगी हुई है। जब मैं वहाँ गया तो यह घर बंद था। पता नहीं अंदर कोई चौकीदार आदि भी था या नहीं। टैक्सी चालक ने ही मुझे बताया कि आजकल डा॰ मंडेला बीमारी के कारण जोहान्नेसबर्ग से बाहर हैं। यह घर आसपास के आम घरों जैसा ही दिखता था और ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा कि यह घर किसी देश के पूर्व राष्ट्रपति का निवास स्थान हो। 

 
                 श्रीमती विनी मंडेला का निवास

मेरा टैक्सी चालक फिर मुझे उसी इलाक़े के एक दूसरे मकान पर ले गया जो डा॰ मंडेला की पूर्व पत्नी विनि मंडेला का घर था। यह मकान अपेक्षाकृत अधिक बड़ा और महंगा भी दिखता था। इसके चारों ओर विभिन्न देशों के झंडों को पर्दों की तरह लटकाया हुआ था।  ड्राइवर ने मुझे बताया कि ये उन देशों के झंडे थे जिन्होंने श्रीमती मंडेला को सम्मानित किया था। 
 
 
जोहान्नेसबर्ग की एक झोम्पड पट्टी किस्म की बस्ती


जोहान्नेसबर्ग की एक पब 

      टैक्सी चालक ने मुझे कुछ और भी स्थान दिखाए. वह मुझे शहर के उस चौक पर भी ले गया जहां उन लोगों ने महात्मा गांधी की मूर्ति लगा रखी है. यह टैक्सी चालक मुझे काफी अच्छा आदमी लगा. विदा लेते समय मैंने उसको नकद टिप देने के बजाय हिमाचली टोपी भेंट की जिसे पाकर वह बहुत प्रसन्न हुआ. 
 जोहान्नेसबर्ग में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति  

May 19, 2018

लिंगड़ अमरीका का


लिंगड़ हमारे पहाड़ों की एक लोकप्रिय मौसमी सब्जी है। यह फर्न कुल का एक पेड़ है जो कि मध्यम ऊंचाई के पहाड़ों में जंगलों में नालों के किनारे उगता है। जब इसके अविकसित कुंडलीदार पौधे अभी जमीन से प्रगट ही हो रहे होते हैं, तब इनको तोड़ लिया जाता है। उस समय ये कुंडलीदार तने नरम होते हैं और इनको सब्जी बना कर खाया जा सकता है। कुछ हफ्तों के बाद ये तने सीधे और सख़्त हो जाते हैं, इनमें पत्तियाँ आ जाती हैं और यह सब्जी बनाने योग्य नहीं रह जाते। 

      लिंगड़ का बानस्पतिक नाम Pteridium aquilinum है। लिंगड़ का मौसम अप्रैल मई से शुरू होता है और दो अढाई महीने चलता है। इस दौरान गांवों के लोग जंगल से लिंगड इकठ्ठा करके शहरों मेँ बेचते हैं और अच्छी आमदनी कमा लेते हैं।
     
      क्या आप जानते हैं की लिंगड़ अमरीका में भी होता है और वहां के लोग भी इसे उसी चाव से खाते हैं? जी
हाँ, यह बिलकुल सच है। इसलिए आप यह न सोचें की लिंगड केवल देहाती या पहाड़ी लोगों की ही सब्जी है।

अमरीकन लिंगड़ फिडलहैड फर्न
   
      हाँ अमरीका मे पाये जाने वाले लिंगड की किस्म दूसरी है। इसका बानस्पतिक नाम
Matteuccia struthiopteris और वहाँ इसको फ़िडलहैड (Fiddlehead) या शुतरमुर्ग (Ostrich) फर्न के नाम से जाना जाता है। देखने और स्वाद में यह हमारे लिंगड़ जैसा होता है। अमरीकन गृहणियाँ इसके कई व्यंजन बनाती हैं।
     
      हमारे लिंगड़ की पौष्टिकता तो अभी तक किसी ने नहीं पता की है
, पर इस अमरीकन लिंगड का रासायनिक विश्लेषण करने पर पता लगा है की यह एक पौष्टिक तथा गुणकारी सब्ज़ी है और इसमें विभिन्न विटामिन, खनिज, फाइबर तथा ओमेगा 3 तथा ओमेगा 6 फैट्टी अम्ल, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभ दायक होते हैं, प्रचुर मात्रा में विद्यमान होते हैं। हो सकता है की हमारे लिंगड़ में भी ऐसा ही हो।

फिडलहैड फर्न से बना एक अमरीकन पकवान
      
      अमरीका में बसे हिमाचल के लोग भी इसे वहां शौक से खाते हैं. मंडी के वैज्ञानिक, डा. राजन कपूर, जो अब अमरीका के कोलोराडो स्टेट के बोल्डर शहर में बस गए हैं पर मंडी आते जाते रहते हैं, ने भी मुझे पिछली बार बताया कि वो मौसम में इस लिंगड़ को अवश्य खरीदते हैं और यह उन्हें मंडी की याद दिलाता है.