October 22, 2017

रिओ डि जनेरो - 2



पिछली बार मैंने आप मित्रों को रिओ डि जनेरो के प्रसिद्ध समुद्र तट कोपाकबाना के बारे में बताया था. आइये आज आप को इस शहर के कुछऔर दर्शनीय स्थानों के बारे में बताते हैं. सबसे पहले मैं आप मित्रों को यह बताना चाहूंगा कि  रिओ डि जनेरो बहुत ही सुन्दर शहर है और अपनी तरह का एक ही शहर है. हम जब भी विदेश घूमने का कार्यक्रम बनाते हैं अमरीका और योरोप के ही बारे में सोचते हैं. पर यहाँ जाना एक अलग तरह का ही अनुभव है. ब्राजील और अन्य दक्षिणी अमरीकी देश योरोपीय देशों के मुकाबले में बहुत सस्ते भी हैं. यहाँ जाने के लिए केवल टिकट के पैसे ही थोड़े ज्यादा लगते हैं पर कुल मिला कर यहाँ जाना योरोप के मुकाबले सस्ता ही पड़ता है. 
रिओ डि जनेरो की विश्व प्रसिद्ध ईसा मसीह की मूर्ती

       पहला चित्र है इस शहर की एक ऊंची पहाडी पर सीमेंट से बनी ईसा मसीह की विश्व प्रसिद्द मूर्ती का .इस मूर्ती के गिनती दुनिया के आठ आधुनिक आश्चर्यों में होतीहै.  यह रियो डि जनेरो का ट्रेड मार्क है जैसे कि पेरिस का आइफल टावर या दिल्ली का क़ुतुब मीनार .इस मूर्ती के बारे में विस्तार से अगली बार चर्चा करेंगे .यहाँ केवल इतना बता दें आप शहर के किसी भी भाग में खड़े हों, यह मूर्ती आप को दिख जाती है.

        रियो डि जनेरो समुद्र और पहाड़ों से घिरा है. लगभग सभी पहाड़ों पर कोई कोई दर्शनीय स्थल है और वहां से शहर का विहंगम दृश्य बहुत ही सुन्दर दिखता है .मुझे यह भी बताया गया कि पहाड़ों से घिरा होने के कारण यहाँ समुद्र शांत रहता है  .अगले चार चित्र ऊंचाई से दिख रहे रियो डि जनेरो शहर के हैं.

       





 रिओ डि जनेरो शहर के कुछ विहंगम दृश्य

.
       अगले चार चित्र रियो डि जनेरो शहर के मुख्य भाग के हैं जिसे वहां का डाउन टाउन कह सकते हैं  . वैसे यह बहुत बड़ा शहर है    .







  रिओ डि जनेरो शहर के कुछअन्य दृश्य 


       अपने ब्राजील के प्रवास में मैंने कुछ नयी बातें नोट कीं  .मैं इस देश में दो सप्ताह रहा और काफी घूमा  .साओ पालो और इगुआसू भी गया पर मुझे इस सारे प्रवास के दौरान कोइ भी हिन्दुस्तानी नहीं मिला  .इसलिए यह भ्रम  कि दुनिया में कहीं भी चले जाओ हिन्दुस्तानी, विशेषकर पंजाबी सिख, अवश्य मिल जाएगा, गलत साबित हो गया.

       ब्राजील के साधारण ढाबा टाइप रेस्तौराओं में अगर आप खाना खाने चले जाएँ तो आपको चावल और राजमाह, जिन्हें वो ब्राउन बीन कहते हैं, अवश्य मिलेंगे .यह वहां का बेसिक भोजन है  .इसके साथ आप कुछ और ले सकते हैं.

       ब्राजील में अल्कोहल मिश्रित पेट्रोल मिलता है .

       ब्राजील की भाषा पॉर्चुगीज़ है  .हैरानी होती है कि इतने बड़े विस्तृत देश में पुर्तगाल जैसा छोटे से देश की भाषा कैसे छा गयी.